डॉक्टर और रोगी के परिजन के बीच झड़प के बाद सड़क यातयात अवरूध्द किया

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:07 IST2021-02-27T19:07:15+5:302021-02-27T19:07:15+5:30

Road trip blocked after a clash between the doctor and the patient's family | डॉक्टर और रोगी के परिजन के बीच झड़प के बाद सड़क यातयात अवरूध्द किया

डॉक्टर और रोगी के परिजन के बीच झड़प के बाद सड़क यातयात अवरूध्द किया

अलीगढ़ (उप्र), 27 फरवरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय चिकित्सकों ने शनिवार को अलीगढ़ - रामघाट मुख्य राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया ।

डाक्टरों का यह प्रदर्शन शहर के एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों और मरीज के परिवार के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद कथित तौर पर पुलिस के रवैये को लेकर हुआ ।

इससे पहले शुक्रवार दोपहर पुलिस ने विवादित चिकित्सा बिल को लेकर हुई झड़प के मामले में एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर सहित कई लोगों को हिरासत में ले लिया था ।

इस विवाद का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ जिसमें अस्पताल के डॉक्टर सागर वार्ष्णेय को कुवारसी पुलिस थाने में कुछ पुलिसकर्मी पकड़े हुए दिखाई दे रहे थे । इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे ।

अस्पताल के मालिक डॉ. के. के. वार्ष्णेय ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि हाथापाई के दौरान उनके बेटे डॉ. सागर वार्ष्णेय का हाथ टूट गया।

आईएमए अलीगढ़ के सचिव डॉ भरत वार्ष्णेय ने कहा कि शहर के एक प्रमुख निजी चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल सामनिया ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मरीज के परिवार से जुड़े चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

वहीं रोगी के परिवार ने आरोप लगाया कि शुरू में उन्हें पूरे आपरेशन के लिए एक निश्चित राशि जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन अस्पताल से छुट्टी के समय अधिक भुगतान करने के लिए कहा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road trip blocked after a clash between the doctor and the patient's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे