RK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By संदीप दाहिमा | Updated: December 19, 2025 13:28 IST2025-12-19T13:27:59+5:302025-12-19T13:28:10+5:30

प्रदूषण को लेकर सपा नेता आरके चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरके चौधरी को अपना धर्म बदल लेना चाहिए।

RK Chaudhary Should Change his religion, says Union Minister Giriraj Singh | RK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

RK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

HighlightsRK चौधरी जाकर अपना धर्म बदल लें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

प्रदूषण को लेकर सपा नेता आरके चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरके चौधरी को अपना धर्म बदल लेना चाहिए। साथ ही टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि आरके चौधरी हिंदू हैं या मुस्लिम। गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में अंतिम संस्कार के दौरान जलाने की प्रक्रिया में केवल एक हाथ जमीन ली जाती है, जबकि दूसरे धर्म में कब्र के लिए हर व्यक्ति को साढ़े तीन हाथ जमीन चाहिए होती है।


वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता आरके चौधरी ने अपने बयान में प्रदूषण को एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि जब शवों का दाह संस्कार किया जाता है, तो उससे कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है, जो वातावरण में ऑक्सीजन को प्रभावित करती है। इसी तरह होलिका दहन के दौरान भी ये गैसें उत्सर्जित होती हैं। आरके चौधरी ने कहा कि हमारा देश एयर पॉल्यूशन को लेकर गंभीर नहीं है और यह मुद्दा धर्म से जुड़ा नहीं, बल्कि पर्यावरण और लोगों की सेहत से जुड़ा हुआ है।

Web Title: RK Chaudhary Should Change his religion, says Union Minister Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे