पटना, 11 मार्च: बिहार की भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। जहानाबाद विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जीत चुकी है। वहीं बीजेपी के हाथ सिर्फ एक सीट भभुआ विधानसभा की लगी है। जहानाबाद से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अभीराम शर्मा को 35,036 वोटों से हरा दिया है। वहीं, भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पानी पांडे जीतीं हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शंभू सिंह पटेल को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। आरजेडी को जीत की बधाई सबसे पहले वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी ने बधाई दी है। जिसका लालू प्रसाद के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से धन्यवाद भी दिया गया। फिलहाल अररिया लोकसभा सीट के नीतजे आने बाकी हैं लेकिन आरजेडी ने यहां बढ़त बनाई हुई है।
भभुआ विधानसभा सीट पर BJP और कांग्रेस टक्कर
जिस तरह से बीजेपी, कांग्रेस मुक्त भारत देने के अभियान छेड़े हुए है, उसमें एक बार फिर से इस सीट पर सीधी लड़ाई थी। जिसमें बीजेपी सफल हो गई है। भले आजादी के बाद के शुरुआती चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस का एकछत्र राज्य रहा हो। पर आखिरी बार कांग्रेस पर इस सीट पर 28 साल पहले साल 1990 में जीती थी।
जहानाबाद विधानसभा में RJD की सीधी टक्कर सत्ताधारी JDU से
यह सीट आरजेडी की है और दिवंगत विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव की क्षेत्र में अच्छी पकड़ बताई जाती है। उनकी छवि एक साथ-सुथरे नेता के रूप में थी। इसका लाभ उनके बेटे को मिल गया। बिहार के मगध क्षेत्र के इस इलाके में ब्रह्मर्षि समाज वोटर का प्रभुत्व है। लेकिन पूरे इलाके में एक भी विधायक इस समाज से नहीं है। ऐसे में जेडीयू ने बिरादरी फैक्टर खेलते हुए अभिराम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा इस बार जेडीयू को समर्थन दे रही थी।