राजद के नेता तेजप्रताप यादव के सहयोगी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ गाली देने और धमकाने का आरोप लगाया है। आरोर लगाने वाले शख्स अभिनंदन यादव राजद से लंबे वक्त से जुड़ा हुआ है। अभिनंदन यादव ने तेजस्वी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभिनंदन यादव का दावा है कि वह राजद के प्रदेश महासचिव और तेजप्रताप के स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान उनके निजी सचिव थे। अभिनंदन यादव का आरोप है कि फोन पर बात करने के दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें गालियां दी और धमकाया है।
एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अभिनंदन यादव ने पुलिस को मोबाइल फोन की बातचीत का ऑडियो क्लिप भी दिया है। अभिनंदन यादव का दावा है कि ऑडियो क्लिप में तेजस्वी यादव उनको गाली और धमकी देते सुने जा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिनंदन यादव का दावा है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने यह भी कहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।