लाइव न्यूज़ :

महंगाई के खिलाफ राजद ने शुरू किया आंदोलन, लालू का ट्वीट-'महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं, एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ'

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2021 18:52 IST

देश में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद ने आज से दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद ने आज से दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है।राज्यव्यापी आंदोलन के पहले दिन राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है।लालू यादव ने ट्वीट किया है, ’महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं. एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ।’

पटनाः देश में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ राजद ने आज से दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है। राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस आंदोलन का आज पहला दिन रहा। वहीं, पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लोगों को महंगाई से निपटने का नुस्खा बताते हुए ट्वीट किया है, ’महंगाई कम करने का नुस्खा दे रहा हूं, एनडीए हटाओ, महंगाई घटाओ।’

उधर, सोशल मीडिया पर पार्टी ने लिखा है कि- रिकॉर्ड ही नहीं, तो कैसा शासन? नीतीश राज यानी रिकॉर्ड तोड़ महंगाई का शासन। जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि बढ़ती महंगाई ने गरीब लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन सत्‍ताधारी दलों को इसकी कोई फिक्र नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत ने आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई के लिए मोदी और नीतीश की जोड़ी जिम्मेदार है। बिहार में नीतीश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है तो वहीं देश के लोग मोदी सरकार से परेशान हैं। 

इस बीच पटना में राजद के द्वारा पुतला दहन करके भी विरोध दर्ज किया गया। महंगाई के खिलाफ दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन के पहला दिन प्रखंड स्तर पर राजद का यह प्रदर्शन किया गया। पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन भी किया जाएगा। पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक को रस्सी से खींचकर रैली निकाली। वहीं, वैशाली में बैलगाड़ी पर कार्यकर्ता सवार दिखे। उन्होंने इसके जरिए डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस के आसमान छूते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

यहां बता दें कि राजद ने महंगाई के खिलाफ निचले स्तर पर प्रदर्शन का कार्यक्रम घोषित किया है। पार्टी का मकसद है कि महंगाई के मुद्दे को जन-जन तक ले जाया जाए और संगठन में निचले स्तर पर खडे़ पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे मजबूती के साथ उठाएं। इसलिए प्रखंड और जिला स्तर का कार्यक्रम घोषित किया गया है। वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल, गैस सहित रसोई की तमाम चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी कर गरीबों की कमर तोड़ दी है। कोरोना काल में एक तरफ हजारों लोगों की नौकरी चली गई, वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट घरानों की तिजोरी भरने में केंद्र की एनडीए सरकार अपना समर्थन दे रही है।

इधर, जदयू ने महंगाई के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन को दिखावा करार दिया। जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने राजद के प्रदर्शन को रस्‍म अदायगी बताया। उन्होंने कहा कि जनता से विपक्ष की भूमिका से क्‍या मतलब है? उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उनको मुद्दे को मुद्दा की तरह लेना चाहिए। वे पहले आराम करते हैं और फिर रस्‍म अदायगी के लिए प्रदर्शन करते हैं।

टॅग्स :बिहारलालू प्रसाद यादवआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य

भारतFIH Men's Junior World Cup: 9 साल बाद कांस्य पदक, भारत ने अर्जेन्टीना को 4-2 से हराया

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो