राजद सांसद मनोज झा ने किया दावा, झारखंड में भाजपा को हो जाएगा सफाया, बिहार के उपचुनाव में होगी हमारी जीत

By एस पी सिन्हा | Updated: November 19, 2024 16:59 IST2024-11-19T16:59:21+5:302024-11-19T16:59:29+5:30

मनोज झा ने दावा किया है कि 23 तारीख को जब झारखंड का चुनाव परिणाम आएगा तो लोगों के(भाजपा) पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी।

RJD MP Manoj Jha claimed that BJP will be wiped out in Jharkhand, we will win the by-election in Bihar | राजद सांसद मनोज झा ने किया दावा, झारखंड में भाजपा को हो जाएगा सफाया, बिहार के उपचुनाव में होगी हमारी जीत

राजद सांसद मनोज झा ने किया दावा, झारखंड में भाजपा को हो जाएगा सफाया, बिहार के उपचुनाव में होगी हमारी जीत

पटना: झारखंड में चुनाव प्रचार करने के बाद आज सुबह-सुबह पटना पहुंचे राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बांटने काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। पीएम मोदी को तय करना होगा कि वो कैसे देश का निर्माण करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी के पीएम नहीं है यह दुख का विषय है।                                                                                                                                                  
इसके साथ ही मनोज झा ने दावा किया है कि 23 तारीख को जब झारखंड का चुनाव परिणाम आएगा तो लोगों के(भाजपा) पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजनाएं लाई है, उसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है और इंतजार कीजिए 23 तारीख को बिहार के उपचुनाव का भी हम लोग यहां भी जीतेंगे। मनोज झा ने झारखंड और उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के जीतने का दावा किया है। 

चुनाव में बुर्का उठाकर मतदान देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि, पूरे देश में ऐसा माहौल चल रहा है। प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि वो किस तरह के देश का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सबके प्रधानमंत्री नहीं हैं और यह दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बस काटने और बाटने के अलावा कुछ नहीं आता है। 

मनोज झा ने कहा कि भाजपा के लोग देश भर में जहर बो रहे हैं। लेकिन अब जहर का काट मिल गया है। जब 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा तो उनके पैर से जमीन खिसक जाएगी। वहीं पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का अडानी के प्रति स्नेह देख लेने से पता चल जाएगा कि पीएम मोदी के लिए अडानी से बड़ा कोई मित्र नहीं है, उनकी खुद की पार्टी भी नहीं। केवल अडानी और अमित शाह हैं।

Web Title: RJD MP Manoj Jha claimed that BJP will be wiped out in Jharkhand, we will win the by-election in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे