राजद को कार्यालय विस्तार के लिए मिली नई जगह, भाजपा ने साधा निशाना, तेजस्वी ने किया पलटवार
By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2023 17:39 IST2023-08-26T17:39:52+5:302023-08-26T17:39:52+5:30
इस बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालय के लिए मिली नई जमीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान राजद नेता ने भाजपा पर जमकर पलटवार किया।

राजद को कार्यालय विस्तार के लिए मिली नई जगह, भाजपा ने साधा निशाना, तेजस्वी ने किया पलटवार
पटना: बिहार सरकार के द्वारा राजद को जमीन दिए जाने पर एक बार फिर भाजपा -राजद में जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक ओर भाजपा कार्यालय के विस्तार को गलत बता रही है। तो वहीं राजद का कहना है कि जमीन मिलने के बाद भी राज्य में सबसे छोटी कार्यालय राजद की ही है।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालय के लिए मिली नई जमीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि सबसे छोटी पार्टी कार्यालय राजद का है। अभी मिली हुई जमीन को भी मिला दें तब भी सबसे कम ही है।
उन्होंने कहा कि यह बगल का जमीन है। जब हम लोग विपक्ष में थे तब भी इसकी मांग की गई थी तो नियमानुसार हम लोगों को मिला है। इस जगह पर जंगल था और यह पार्टी कार्यालय के बगल में है तो इसका सही उपयोग होना चाहिए।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वाले भूल जाते हैं कि केंद्र की सरकार जो है वह एनडीए की है या भाजपा की है। सरकार 2 करोड़ रोजगार देने चली थी। उसका क्या हुआ? यहां तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दे रहे हैं। लगभग तीन चार विभाग से तैयार हो गया। 1 लाख 70 हजार लोगों की बहाली एक साथ देश भर में किसी भी राज्य से नहीं निकाली गई है और हम लोग दे रहे हैं। 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, उसको भी पूरा करेंगे।
बिहार में विकास नहीं हो रहा है के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में सबसे आगे है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बिहार नंबर वन पर है। बिहार की जीडीपी में डबल डिजिट में आ गया है। उसमें भी अव्वल राज्य होगा। तो जब जीडीपी में बिहार सबसे आगे है तो इन लोगों को क्या समझ में आता है।
उन्होंने कहा कि देश की स्थिति देख लीजिए थोड़े दिन में नेपाल से पीछे चले जाएंगे। भाजपा के राज में क्या स्थिति हो गई है? तो विकास के बारे में यह लोग बात नही करें तो ज्यादा अच्छा है। वहीं लालू यादव को लेकर कहा कि यह सब कोर्ट का मामला है तो कोर्ट के अंदर ही जवाब देते हैं। और जहां तक खेलने की बात है तो कोई इलाज करा के आता है तो परहेज रखना चाहिए। तो बहुत चीजों से लालू यादव परहेज रखते हैं। उनकी लाइफ लौंग दवा चलता है।
उन्होंने कहा, कोई भी आदमी डॉक्टर के पास से आता है तो यह डॉ. यह सजेस्ट करता है कि आपको परहेज रखना हर महीने जांच होगी। ऐसा थोड़ी है कि जो बीमार है सबको अस्पताल में ही रखा जाएगा। या बीमार व्यक्ति कुछ कर ही नहीं सकता। बैडमिंटन खेलना कोई गलत काम है क्या? खाना खाना, मीटिंग करना, क्यों नहीं कर सकते भाई?
बता दें कि पटना के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित राजद का प्रदेश कार्यालय अब और भी भव्य होने वाला है। दरअसल, मुख्य कार्यालय में जगह की खासी कमी थी। ऐसे में पार्टी कार्यालय के विस्तार की मांग लगातार उठ रही थी। अब आखिरकार यह मांग पूरी हो गई है।
बीते शुक्रवार को पार्टी के बगल में बने प्लॉट को राजद को अलॉट कर दिया गया है। राजद को मौजूदा कार्यालय के लिए 19,842 वर्ग फीट जमीन दी गई थी, लेकिन अब जमीन का एक और हिस्सा मिलने के बाद राजद प्रदेश कार्यालय 34 हजार वर्ग फीट का हो जाएगा।