लाइव न्यूज़ :

RJD Foundation Day: पहली बार लालू यादव की गैरमौजूदगी में मनेगा राजद का स्‍थापना दिवस, तेजस्वी करेंगे शंखनाद

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2018 04:24 IST

RJD Foundation Day: राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव के भाषण का बेसब्री से इंजतार रहता था।

Open in App

पटना, 5 जुलाई: बिहार के राजनीति में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) स्थापना दिवस समारोह पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गैर मौजूदगी में मनाया जा रहा है। पार्टी का 22वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को है, इसके लिए पटना में जोरशोर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के बहाने शहर में जगह जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाकर राजद के बड़े नेताओं को बधाई देने के साथ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि करोडों रुपये के चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं। राजद प्रमुख फिलहाल प्रोविजनल बेल पर हैं और मुंबई में इलाज करा रहे हैं। पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव के भाषण का बेसब्री से इंजतार रहता था लेकिन इस बार बेल पर होने के कारण लालू प्रसाद यादव स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्‍थापना दिवस पर शंखनाद करेंगे।

राजद के प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू प्रसाद जी शामिल नहीं हो पा रहे हैं और उनकी कमी को हमलोग निश्चित तौर से महूसस हो रही है। उधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजद पार्टी को लालू यादव ने खड़ा किया और वो ही सर्वेसर्वा हैं। निश्चित तौर पर जो व्यक्ति खड़ा करता है और उसकी उपस्थिति और अनुस्पस्थिति का असर पड़ता ही है।

तेजप्रताप का फेसबुक पर फूटा गुस्सा, लिखा- काफी दबाव में हूं राजनीति छोड़ दूंगा

पार्टी के स्थापना दिवस में लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन परिवार में फूट की खबर ने पार्टी की और मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की ओर जारी प्रेस रिलीज में तेजप्रताप यादव का नाम शामिल किया गया तो सुर्खियां बन गई। हालांकि तेजप्रताप ने खुद कहा कि फूट की बात गलत हैं और परिवार पूरी तरह एकजुट है। बता दें कि जनता दल से अलग होकर लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था और तब से अब तक वो पार्टी के स्थापना दिवस में शामिल होते रहे हैं।

हम दोनों भाई कृष्ण और अर्जुन की तरह शंखनाद करेंगे

विवाद पर यह पूछे जाने कि कल आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में क्या वे शामिल होंगे, तेजप्रताप ने कहा कि क्यों नहीं शामिल होंगे। इसके लिए हम लोगों ने काफी तैयारी कर रखी है और यह रातदिन मेहनत कर यह योजना बनायी है कि कैसे तेजस्वी जी को सम्मान देना है।

सुशील मोदी ने बढ़ाई तेजस्वी की मुश्किलें, जा सकती है विधानसभा की सदस्यता

उन्होंने बताया कि हम दोनों भाई इकठ्ठे होकर कृष्ण और अर्जुन की तरह फिर शंखनाद करेंगे। उल्लेखनीय है तेजप्रताप जो कि पूर्व में अपने को कृष्ण और अपने छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन की संज्ञा दे चुके हैं, ने हाल में अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी के भीतर अपनी अनदेखी को लेकर नाराजगी जतायी थी।

टॅग्स :राष्ट्रीय जनता दललालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल