तेजप्रताप का फेसबुक पर फूटा गुस्सा, लिखा- काफी दबाव में हूं राजनीति छोड़ दूंगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 3, 2018 08:27 AM2018-07-03T08:27:30+5:302018-07-03T08:27:53+5:30

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। ऐसे में अब खुद के खिलाफ उड़ रही अफवाहों से तंग आकर उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात कही है।

tej pratap yadav wrote on facebook i will quit politics then post deleted bihar rjd bjp | तेजप्रताप का फेसबुक पर फूटा गुस्सा, लिखा- काफी दबाव में हूं राजनीति छोड़ दूंगा

तेजप्रताप का फेसबुक पर फूटा गुस्सा, लिखा- काफी दबाव में हूं राजनीति छोड़ दूंगा

पटना, 3 जुलाई: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप बीते कई दिनों से चर्चा में हैं। ऐसे में अब खुद के खिलाफ उड़ रही अफवाहों से तंग आकर उन्होंने  राजनीति छोड़ने की बात कही है।

खबर के अनुसार सोमवार (2 जुलाई) को तेजप्रताप ने अपने फेसबुक वॉल पर ये बात लिखा। उन्होंने परेशान होकर लिखा कि उनकी पार्टी के ही कई लोग उनके विरुद्ध अफवाह फैला रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा कि राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू और विधान पार्षद सुबोध राय गलत अफवाह फैला रहे हैं।

तेज प्रताप ने फेसबुक पर दर्द बयां करते हुए लिखा है कि जब मैं इसकी शिकायत अपनी मां से करता हूं तो मुझे ही डांट पड़ जाती है जिस वजह से मैं दवाब में हूं। उन्होंने लिखा गै कि  हाल ही में मैं महुआ विधानसभा में चाय पार्टी के लिए पहुंचे तो वहां के कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और एमएलसी सुबोध राय गलत अफवाह उड़ाकर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। इन दोनों ने मेरे बारे में ऐसे-ऐसे शब्द कहे जो मैं नहीं बता सकता। 

उन्होंने कहा कि इनको पार्टी से बाहर किया जाए। इन सभी के कारण मैं आज दवाब महसूस कर रहा हूं और सब ठीक नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। फेसबुक पर ये पोस्ट छा जाने के बाद उन्होंने इसको  कुछ देर बाद तेजप्रताप ने इसे डिलीट कर दिया। इस पोस्ट के डिलीट हो जाने के बाद उन्होंने इसको बीजेपी पर अपने अकाउंट को हैक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है। फिलहाल बीजेपी की तरफ से इस आरोप का कोई जवाबी बयान अभी तक नहीं आया है।
 

Web Title: tej pratap yadav wrote on facebook i will quit politics then post deleted bihar rjd bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे