पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले पूर्व सांसद सुभाष यादव ने मंगलवार को एमपी- एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर जब पुलिस की टीम उनके घर की कुर्की करने पहुंची तो आनन-फानन में सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सुभाष यादव पर जमीन के मामले में रंगदारी करने और फ्रॉड करने का केस दर्ज हुआ था।
दरअसल, फरार चल रहे सुभाष यादव पर जमीन के मामले में रंगदारी करने और फ्रॉड करने का लेकर बिहटा थाने में कांड संख्या 425/23 दर्ज है। इस पूरे मामले में एसपी दीक्षा कुमारी ने बताया कि हम लोग न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन आज ही सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि सुभाष यादव पर बिहटा थाना में धारा 447, 448, 341, 323,342, 384 386, 406, 420, 506,120 बी आईपीसी के तहत मामला चल रहा है। 30 जनवरी 2024 को कोर्ट द्वारा पुलिस को सुभाष यादव को कोर्ट के सामने उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था, पर इस नोटिस के बाद भी सुभाष यादव फरार चल रहे थे। इसके बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कौटिल्य नगर आवास में कुर्की करने पहुंची थी।