तेज प्रताप यादव प्रेम प्रसंग का मामला, राजद सांसद सुधाकर सिंह ने किया समर्थन, कहा-हिंदू परंपराओं में दूसरी शादी स्वीकार्य, दो-दो या तीन-तीन शादियां की कई लोग
By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2025 15:09 IST2025-06-02T15:08:12+5:302025-06-02T15:09:10+5:30
तमाम विरोधों के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए इसे उनका निजी मसला बताया और हिंदू परंपराओं में दूसरी शादी को स्वीकार्य माना है।

file photo
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने पार्टी और घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद तेज प्रताप यादव को आधिकारिक तौर से राजद से निकाले जाने का फरमान रविवार को पार्टी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जारी किया। इधर, राजद सांसद सुधाकर सिंह तेज प्रताप यादव के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। तमाम विरोधों के बाद सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप का समर्थन करते हुए इसे उनका निजी मसला बताया और हिंदू परंपराओं में दूसरी शादी को स्वीकार्य माना है।
साथ ही उन्होंने लालू यादव को एक बड़ी सलाह दे दी है। सुधाकर सिंह ने कहा कि शादी जो उन्होंने (तेज प्रताप यादव) ने किया है तो यह कोई अनैतिक काम मैं नहीं मानता हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे कोई अनैतिक काम नहीं मानता हूं। दो शादियां भारतीय हिंदू रीति-रिवाज में रही हैं। तीन-तीन, चार-चार शादियों के बारे में भी हम लोगों ने सुना है।
आज के भी समय में कई शादियां हुई हैं। आप चिराग पासवान को ही ले लीजिए तो वो उनकी दूसरी मां से जन्मे हैं। कई लोगों की दो-दो या तीन-तीन शादियां हुई हैं, मैं जानता हूं, यह सभी लोग जानते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। ये गुनाह की श्रेणी में नहीं आता है। जब सुधाकर सिंह से पूछा गया कि क्या लालू प्रसाद यादव को तेज प्रताप यादव को अपना लेना चाहिए?
इसपर सुधाकर सिंह ने कहा कि पिता के रूप में लालू यादव को स्वीकार करना चाहिए। ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या अब तेज प्रताप की वापसी की खेल भी शुरू हो गया है। इसके लिए लालू प्रसाद ने अपने खास सिपहसालार को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
हालांकि कभी तेज प्रताप यादव ने सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह के खुलकर विरोध किया था और अब वही सुधाकर सिंह तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतर गए हैं। उल्लेखनीय है कि लालू यादव ने अपने बयान में कहा था कि जो लोग भी तेज प्रताप से नजदीकी रखेंगे वह अपना भला-बुरा सोच लेंगे।
इसके बावजूद सुधाकर सिंह ने सामने से आकर तेजप्रताप प्रकरण पर अपने विचार रखे और उनका खुलकर समर्थन किया। ऐसे में अब सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी है कि लालू यादव ने अपने खास सुधाकर सिंह के जरिए तेज प्रताप यादव की राजद में वापसी की जमीन तैयार करना शुरू कर दिया है।
ऐसे में सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि राजद प्रमुख के नाते लालू यादव ने तेजप्रताप के निष्कासन का ऐलान तो कर दिया, लेकिन एक पिता के दिल में बेटे के लिए प्यार कही से कम नहीं हुआ। चूंकि विधानसभा का चुनाव सिर पर है और तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक भी हैं। ऐसे में लालू यादव ने पार्टी में तेज प्रताप की वापसी का इंतजाम शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि इसके लिए लालू यादव ने अपने खास सिपहसालार सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया है।