राजद प्रमुख लालू यादव ने अमित शाह को याद दिलाई लिफ्ट में फंसने की बातें, कहा-इस बार फंसे तो बचेंगे नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2024 03:52 PM2024-03-11T15:52:06+5:302024-03-11T15:54:47+5:30

इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है। राबड़ी देवी के नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर चुटकी ली और 9 साल पुरानी घटना की याद दिलाई। 

RJD chief Lalu Yadav reminded Amit Shah about getting stuck in the lift, said - if you get stuck this time, you will not be saved | राजद प्रमुख लालू यादव ने अमित शाह को याद दिलाई लिफ्ट में फंसने की बातें, कहा-इस बार फंसे तो बचेंगे नहीं

राजद प्रमुख लालू यादव ने अमित शाह को याद दिलाई लिफ्ट में फंसने की बातें, कहा-इस बार फंसे तो बचेंगे नहीं

Highlightsलालू ने साल 2015 में बिहार दौरे पर आए अमित शाह के लिफ्ट में फंसने वाली घटना को याद दिलायाराजद प्रमुख ने कहा- वह पहले फंसे थे तो बच गए थे, लेकिन इस बार नहीं बचेंगेमीसा भारती ने कहा कि अमित शाह हमेशा फालतू की बात कहते हैं

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा यह कहे जाने पर कि भू-माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा करेंगे पर सूबे की सियासत गरमा गई है। अमित शाह के बयान पर महागठबंधन के घटक दलों की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पलटवार किया है। राबड़ी देवी के नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर चुटकी ली और 9 साल पुरानी घटना की याद दिलाई। 

उन्होंने साल 2015 में बिहार दौरे पर आए अमित शाह के लिफ्ट में फंसने वाली घटना को याद दिलाया और कहा कि वो क्या उल्टा टंगवाएंगे, उन्हें याद है न कि कैसे एक बार वो लिफ्ट में फंसे थे? वह पहले फंसे थे तो बच गए थे, लेकिन इस बार नहीं बचेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के शासन में लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने भाजपा पर संवैधानिक संरचना को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया है। 

उन्होंने कहा कि आज हम लोगों के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जिनमें से दो महिलाएं हैं और हम लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं वह करके दिखाते हैं। जबकि, सांसद मीसा भारती और राबड़ी देवी ने कहा कि जब से नोटबंदी हुई है तब से भाजपा वाले मलामाल हो गए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि अमित शाह नोटबंदी में तो खुद का घर भर लिया और अब दूसरे को धमकी दे रहा है। 

Web Title: RJD chief Lalu Yadav reminded Amit Shah about getting stuck in the lift, said - if you get stuck this time, you will not be saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे