नई दिल्लीः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया है। लालू यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। वे यहां मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव को बुखार और यूरिन में संक्रमण की शिकायत हुई। उन्हें पहले से ही किडनी की समस्या है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को लालू को दोपहर करीब 2:30 बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया। इसके बाद उनकी कई जांच भी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
गौरतलब है कि लालू यादव को कुछ दिन पहले उनके पटना आवास के बाहर गाड़ी चलाते देखा गया था। 73 वर्षीय लालू ने अपनी पहली जीप चलाकर विरोधियों को अपने होने का संदेश भी दिया था। इस वीडियो को शेयर कर लालू ने लिखा कि सालों बाद अपनी पहली गाड़ी चलाई। उन्होंने लिखा कि इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं...।