झारखंड में नक्सल गतिविधि का उभार एवं खनिज संपदा की लूट चिंता का विषय : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Published: October 1, 2021 06:42 PM2021-10-01T18:42:00+5:302021-10-01T18:42:00+5:30

Rise of Naxal activity in Jharkhand and loot of mineral wealth a matter of concern: Union Minister | झारखंड में नक्सल गतिविधि का उभार एवं खनिज संपदा की लूट चिंता का विषय : केंद्रीय मंत्री

झारखंड में नक्सल गतिविधि का उभार एवं खनिज संपदा की लूट चिंता का विषय : केंद्रीय मंत्री

जमशेदपुर, एक अक्टूबर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने झारखंड में नक्सल गतिविधियों में तेजी और खनिज संपदा की ‘‘लूट’’ पर चिंता जतायी है ।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार के समय जिस विकास एवं सुशासन की शुरूआत की गयी थी, उसे मौजूदा सरकार ने टुकड़ा - टुकड़ा कर दिया ।

पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘अतिवाद एवं उग्रवाद ने राज्य में अपना पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और खनिज संपदा की लूट की खुली आजादी दी जा रही है।’’

केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल, ‘गठबंधन और समझौते’ की राजनीति करते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया की प्रदेश में भारी उद्योग स्थापित करने की मांग के उत्तर में पांडेय ने कहा कि उनका मंत्रालय जमशेदपुर को एक ऑटो हब के रूप में विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rise of Naxal activity in Jharkhand and loot of mineral wealth a matter of concern: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे