RIP Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, अभिनेता को याद कर हुए भावुक

By अंजली चौहान | Updated: April 4, 2025 09:55 IST2025-04-04T09:52:47+5:302025-04-04T09:55:12+5:30

RIP Manoj Kumar: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

RIP Manoj Kumar PM Narendra Modi shared years old photo became emotional remembering the actor | RIP Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, अभिनेता को याद कर हुए भावुक

RIP Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, अभिनेता को याद कर हुए भावुक

RIP Manoj Kumar: बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूब गया है। मनोज कुमार जो फिल्मों में अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते थे आज सुबह उनके निधन की खबर सामने आई है। अभिनेता का आज सुबह 3:30 बजे स्वर्गवास हो गया। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे साथ बैठे नजर आ रहे थे।

उन्होंने उनके निधन पर दुख जताया और उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना भी जताई। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने उन्हें ‘भारतीय सिनेमा का प्रतीक’ बताया। 

मनोज कुमार को याद करते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “महान अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनके देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

एक्टर के निधन को लेकर उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया, "उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं। यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका अंतिम संस्कार कल होगा।" एक्टर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

मालूम हो कि अभिनय के अलावा, वह एक फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, गीतकार और संपादक भी थे। 1992 में, उन्हें 1992 में पद्म श्री और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम, वो कौन थी?, गुमनाम, क्रांति, मेरा नाम जोकर, पत्थर के सनम, शोर और कई अन्य फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उन्होंने उपकार, पूरब और पश्चिम, शोर समेत सात फिल्मों का निर्देशन भी किया। अभिनय में उनका आखिरी काम 1995 में 'मैदान-ए-जंग' था।

उन्होंने हेमा मालिनी, दिलीप कुमार, शशि कपूर, परवीन बाबी, शत्रुघ्न सिन्हा, सायरा बानो, धर्मेंद्र, साधना, आशा पारेख, अशोक कुमार, प्रेम चोपड़ा, रेखा, मिथुन चक्रवर्ती और कई अन्य दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया।

Web Title: RIP Manoj Kumar PM Narendra Modi shared years old photo became emotional remembering the actor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे