इसके लिए सही समय आएगा: ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’ में देरी पर विक्की कौशल ने कहा

By भाषा | Updated: October 3, 2021 13:40 IST2021-10-03T13:40:18+5:302021-10-03T13:40:18+5:30

Right time will come for this: Vicky Kaushal on delay in 'The Immortal Ashwathama' | इसके लिए सही समय आएगा: ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’ में देरी पर विक्की कौशल ने कहा

इसके लिए सही समय आएगा: ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’ में देरी पर विक्की कौशल ने कहा

मुंबई, तीन अक्टूबर फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वथामा’ के निर्माण में कुछ महीनों की देरी होगी लेकिन बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इस बात से दुखी नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस फिल्म को बनाने का कभी न कभी सही वक्त आएगा। विक्की इसमें अभिनय करने वाले हैं।

सुपरहीरो एक्शन फिल्म के तौर पर प्रचारित, इस फिल्म का निर्देशन ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक आदित्य धर कर रहे थे।

निर्माताओं ने अक्टूबर 2020 में घोषणा की थी कि फिल्म इस साल अप्रैल में बननी शुरू हो जाएगी लेकिन अगस्त में, मीडिया खबरों में कहा गया कि बजट की कमी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

बाद में निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने एक बयान में कहा था कि फिल्म की शूटिंग अगले छह से नौ महीने के लिए रोक दी गई है।

कौशल (33) ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उस फिल्म को बनाने के लिए बेहतर समय आएगा। किसी भी फिल्म को उस फिल्म के लिए सबसे अच्छे समय पर बनाया जाना चाहिए।”

अभिनेता ने कहा, “ फिल्म मुझसे या फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति से बड़ी होती है। इसलिए, हमें एक ऐसा समय चुनना होगा जो उस फिल्म को बनाने के लिए उचित हो। तो, हम उस समय के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Right time will come for this: Vicky Kaushal on delay in 'The Immortal Ashwathama'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे