पलामू में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 28, 2021 02:40 PM2021-07-28T14:40:16+5:302021-07-28T14:40:16+5:30

Revenue employee arrested for taking bribe of four thousand rupees in Palamu | पलामू में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

पलामू में चार हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 28 जुलाई पलामू जिले के सतबरवा अंचल के उप निरीक्षक कुमार गौरव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने बुधवार को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी सतबरवा अंचल के बकोरिया गांव में एक जमीन की ऑनलाइन रसीद नहीं काटने और उसके लिए घूस मांगे जाने के कारण हुई ।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि महेन्द्र उरांव अपनी पुश्तैनी जमीन के लिए राजस्व जमा करने के लिए राजस्व कर्मचारी से आग्रह कर रहा था लेकिन उसके एवज में कुमार गौरव ने चार हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी सूचना पीड़ित ने ब्यूरो दफ्तर को लिखित में दी थी।

ब्यूरो ने कर्मचारी को गिरफ्त में लेने के लिए आज महेन्द्र उरांव को रसायन लगे पांच-पांच सौ के आठ करेंसी नोट दिये और योजना के अनुसार मेदिनीनगर के रेङमा में जैसे ही राजस्व कर्मचारी ने नोट अपने हाथों में लिए वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि हाथ धुलवाने पर कर्मचारी के हाथ एवं पानी रंगीन हो गये । आरोपी को ब्यूरो का विशेष दल साथ लेकर रांची प्रस्थान कर गया है, जहां उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revenue employee arrested for taking bribe of four thousand rupees in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे