भाईदूज से बदला ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनों का समय

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:51 IST2020-11-16T22:51:02+5:302020-11-16T22:51:02+5:30

Revenge from brotherhood Time to visit the Bankebihari temple | भाईदूज से बदला ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनों का समय

भाईदूज से बदला ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनों का समय

मथुरा, 16 नवम्बर सर्दी का मौसम आने के साथ ही वृन्दावन के प्रसिद्ध ठा. बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनों का समय भी बदल गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार ठा. बांकेबिहारी मंदिर अब सुबह देरी से खुलेगा और रात जल्दी बंद होगा।

मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया, अब ठाकुरजी सुबह देर से जागेंगे और शाम को जल्दी सो जाएंगे। उन्होंन बताया कि अब ठाकुरजी की श्रृंगार आरती सुबह 8.55 बजे होगी तथा राजभोग आरती का समय दोपहर 12.55 बजे रहेगा, इस प्रभार भक्त दोपहर 12.55 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि शाम को दर्शन का समय पूर्व समय से एक घंटे पहले शुरू हो जाएगा। शर्मा के मुताबिक अब शाम को 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक ठाकुर जी के दर्शन होंगे।

उन्होंने बताया कि शयनभोग की आरती रात 8.25 बजे होगी, जो अब तक रात 9.25 बजे होती थी।

भैया दूज के पर्व पर सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने बिहारीजी के दर्शन किए। हालांकि, भाईदूज से मंदिर में दर्शन का समय परिवर्तित हो जाने के कारण लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revenge from brotherhood Time to visit the Bankebihari temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे