कोविड-19 खत्म होने के बाद ही फ्रेंड्स के साथ रियूनियन संभव : मुंबई पुलिस

By भाषा | Updated: May 15, 2021 19:00 IST2021-05-15T19:00:30+5:302021-05-15T19:00:30+5:30

Reunion with friends is possible only after the end of Kovid-19: Mumbai Police | कोविड-19 खत्म होने के बाद ही फ्रेंड्स के साथ रियूनियन संभव : मुंबई पुलिस

कोविड-19 खत्म होने के बाद ही फ्रेंड्स के साथ रियूनियन संभव : मुंबई पुलिस

मुंबई 15 मई मुंबई पुलिस ने अमेरिकी टेलीविजन शो ‘फ्रेंड्स’ के आगामी एपिसोड ‘रियूनियन’ के जरिये कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट किया है जिसमें उसने लोगों से इस महामारी के समाप्त होने के बाद ही दोस्तों से मिलने की अपील की है।

प्रसिद्ध अमेरिकी कॉमेडी शो का एपिसोड ‘फ्रेंड्स: द रियूनियन’ नाम से इस महीने रिलीज होने वाला है, जिसमें शो के मूल कलाकार दिखाई देंगे।

बृहस्पतिवार को इस एपिसोड का टीजर रिलीज होने के बाद से ही इसको लेकर युवाओं के बीच चर्चाएं हो रही हैं।

मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर शो के टीजर का एक स्क्रीनशॉट साझा कर अपने पोस्ट के जरिये कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की कोशिश की है।

मुंबई पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘कृपया कोविड-19 महामारी के अंतिम दौर के समाप्त होने के बाद ही अपने दोस्तों से मिलें। तब तक केवल ऑनलाइन बैठक के जरिये ही मिलें।’’

इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस के इस पोस्ट को सात घंटे के भीतर करीब 53 हजार लोगों ने लाइक किया और हजारों लोगों ने कमेंट भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reunion with friends is possible only after the end of Kovid-19: Mumbai Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे