सेवानिवृत्त प्राचार्य एनआईओएस नोडल अध्ययन केंद्रों के समन्वयक, प्रभारी पदों पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं
By भाषा | Updated: August 27, 2021 19:16 IST2021-08-27T19:16:19+5:302021-08-27T19:16:19+5:30

सेवानिवृत्त प्राचार्य एनआईओएस नोडल अध्ययन केंद्रों के समन्वयक, प्रभारी पदों पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं
सेवानिवृत्त प्राचार्य और उप-प्राचार्य अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के नोडल अध्ययन केंद्रों में समन्वयक या प्रभारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी शिक्षा निदेशालय (डीओई) द्वारा यहां जारी एक नोटिस से मिली। डीओई की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन मॉड्यूल छह सितंबर तक उपलब्ध रहेगा और आवेदक की आयु 30 अगस्त 2022 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।नोटिस में लिखा है, ‘‘सेवानिवृत्त व्यक्तियों की नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर होगी। नियुक्ति अधिमानतः एक विशेष जिले के लिए होगी जिसके लिए आवेदन किया गया है और जहां भी रिक्तियां होंगी, वहां प्राचार्य या उप-प्राचार्य के रिक्त स्वीकृत पदों पर प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।’’एनआईओएस प्री-डिग्री स्तर तक शिक्षार्थियों के एक विविध समूह की जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘‘मुक्त स्कूल’’ है।शुरुआत में नियुक्ति अप्रैल 2022 तक के लिए होगी जिसे ‘‘संतोषजनक प्रदर्शन और आवश्यकता’’ के अधीन बढ़ाया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।