सेवानिवृत्त दरोगा की पत्नी एवं बच्चों की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:58 IST2020-11-30T23:58:43+5:302020-11-30T23:58:43+5:30

Retired officer's wife and children die in suspicious condition | सेवानिवृत्त दरोगा की पत्नी एवं बच्चों की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सेवानिवृत्त दरोगा की पत्नी एवं बच्चों की संदेहास्पद स्थिति में मौत

नवादा, 30 नवंबर बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना अंतर्गत विनोबा नगर इलाके में स्थित एक घर से पुलिस ने एक सेवानिवृत्त दरोगा के दो बच्चों व पत्नी का शव सोमवार को बरामद किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतकों में मखदूमपुर थाना अंतर्गत आकोपुर गांव निवासी शिवनारायण चौधरी की पत्नी लाक्षो देवी (40), उनके बेटों - राजीव कुमार (10) एवं राजकुमार (8) शामिल हैं।

सेवानिवृत्त दरोगा शिवनारायण चौधरी पटना में रहते हैं और चार दिन पहले ही उनकी पत्नी एवं बच्चों के साथ मुलाकात हुयी थी ।

चौधरी ने कहा कि तीनों शव एक ही पलंग पर पडा हुआ मिला । शवों के गले में दाग के निशान हैं।

उन्होंने बताया कि संदेहास्पद परिस्थिति में तीनों की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए श्वान दस्ते की मदद ली गयी है और तीनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मामले की हर पहलु से जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired officer's wife and children die in suspicious condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे