BSF के पूर्व डीजी पंकज सिंह बनाए गए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, दो साल का होगा कार्यकाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2023 08:21 AM2023-01-18T08:21:09+5:302023-01-18T08:31:58+5:30

पंकज सिंह ने 31 अगस्त 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली थी। सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था।

Retired IPS officer Pankaj Kumar Singh appointed as Deputy NSA in National Security Council Secretariat | BSF के पूर्व डीजी पंकज सिंह बनाए गए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, दो साल का होगा कार्यकाल

BSF के पूर्व डीजी पंकज सिंह बनाए गए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, दो साल का होगा कार्यकाल

Highlightsपंकज सिंह राजस्थान कैडर के 1988 बैच के हैं।वे 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए।

नई दिल्लीः सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह को दो साल के अनुबंध के आधार पर पुनर्नियोजन पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने मंगलवार इस बाबत आदेश जारी किया।

पंकज सिंह राजस्थान कैडर के 1988 बैच के हैं। वे 31 दिसंबर 2022 को बीएसएफ प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पंकज सिंह का जन्म लखनऊ में 19 दिसंबर 1962 को हुआ था। उन्होंने एमबीए और एलएलबी सहित बीएससी की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद काफी तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों में शुमार हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक पंकज सिंह ने 31 अगस्त 2021 को बीएसएफ की कमान संभाली थी। सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था।

Web Title: Retired IPS officer Pankaj Kumar Singh appointed as Deputy NSA in National Security Council Secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे