बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एम. राजू भेजे गए जेल

By एस पी सिन्हा | Published: January 20, 2023 07:04 PM2023-01-20T19:04:20+5:302023-01-20T19:04:20+5:30

निगरानी ब्यूरो की तरफ से बताया गया है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस. एम. राजू की नियमित जमानत याचिका को निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी ने खारिज कर दिया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

Retired IAS officer S.M. Raju sent to jail in Bihar | बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एम. राजू भेजे गए जेल

बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एम. राजू भेजे गए जेल

Highlightsआईएएस अधिकारी एस एम राजू के खिलाफ 25 अप्रैल 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया थाअधिकारी पर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 477ए एवं धारा 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज

पटना:बिहार में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस.एम. राजू की नियमित जमानत याचिका खारिज करते हुए निगरानी कोर्ट न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ निगरानी थाना कांड संख्या 181/2017 दर्ज है। निगरानी ब्यूरो की तरफ से बताया गया है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस. एम. राजू की नियमित जमानत याचिका को निगरानी के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी ने खारिज कर दिया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

राजू पर महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर रहते हुए सरकारी राशि के गबन एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इनके खिलाफ निगरानी में 81/ 2017 केस दर्ज किया गया था। आईएएस अधिकारी पर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 477ए एवं धारा 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। निगरानी की तरफ से बताया गया है कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ दर्ज केस की जांच के बाद आरोप प्रमाणित पाए गए। 

इसके बाद आईएएस अधिकारी एस एम राजू के खिलाफ 25 अप्रैल 2019 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था। निगरानी कोर्ट में एसएम राजू ने नियमित जमानत याचिका दाखिल की थी। जिसे आज कोर्ट ने खारिज करते हुए राजू को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बता दें, बिहार के एससी-एसटी कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति घोटाला हुआ था। तकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले एससी-एसटी छात्रों के एवज में फर्जी तरीके से संस्थानों को भुगतान का आरोप था। 

1991 बैच के आईएएस अधिकारी रहे एसएम राजू पर विभिन्न तकनीकी संस्थानों-कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को 2013-14 और इसके पूर्व के वर्षों में भी छात्रवृत्ति भुगतान में अनियमितता के आरोप थे। इस खुलासे के बाद सरकार ने निगरानी जांच के आदेश दिए थे। निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ 29 नवंबर 2016 को मुकदमा दर्ज किया था। यह मामला काफी चर्चा में आया। घोटाला सामने आने के बाद नीतीश सरकार की काफी फजीहत हुई थी।
 

Web Title: Retired IAS officer S.M. Raju sent to jail in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharIASबिहार