नौकरी पाने को इच्छुक लोगों को कथित रूप से ठगने वाला सेवानिवृत सरकारी प्राचार्य धरा गया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 22:45 IST2020-11-12T22:45:09+5:302020-11-12T22:45:09+5:30

Retired government principal arrested for allegedly cheating people seeking jobs | नौकरी पाने को इच्छुक लोगों को कथित रूप से ठगने वाला सेवानिवृत सरकारी प्राचार्य धरा गया

नौकरी पाने को इच्छुक लोगों को कथित रूप से ठगने वाला सेवानिवृत सरकारी प्राचार्य धरा गया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली सरकार के विद्यालय के एक सेवानिवृत प्राचार्य को शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से कथित रूप से 18 लाख रूपये ठगने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी आदित्य शंकर वत्स फिलहाल खुरेजी में एक निजी विद्यालय का प्रबंधक है।

पूंठ - कलां की ज्योति ने शकरपुर के सर्वोदय बाल विद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य के खिलाफ शिक्षक की नौकरी दिलाने के बहाने 18 लाख रूपये ठग लेने की शिकायत दर्ज करायी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसका केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा संबंध है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए वत्स ने शकरपुर का अपना स्थायी आवास छोड़ दिया और वह गाजियाबाद में रहने लगा, उसने अपना फोन नंबर भी बदल लिया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘ मंगलवार को सूचना मिली कि वत्स दिल्ली के शकरपुर का अपना स्थायी आवास छोड़कर गाजियाबाद रहने लगा है। यह भी सामने आया कि उसके विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। उसके बाद छापा मारा गया और उसे पकड़ा गया। ’’

सिंह के अनुसार वत्स ने बताया कि उसे पैसे की सख्त जरूरत थी और उसने अपनी नौकरी का फायदा उठाते हुए कई लेागों से पैसे ऐंठे जिन्हें नौकरी की दरकार थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired government principal arrested for allegedly cheating people seeking jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे