सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सीमाएं भी रहेंगी सील

By भाषा | Updated: May 5, 2021 20:25 IST2021-05-05T20:25:54+5:302021-05-05T20:25:54+5:30

Restrictions like lockdown, limits will also remain sealed till May 16 in Sikkim | सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सीमाएं भी रहेंगी सील

सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सीमाएं भी रहेंगी सील

गंगटोक, पांच मई कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। यह जानकारी बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश से मिली।

ये पाबंदियां बृहस्पतिवार से लागू होंगी जिसमें सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निरोधात्मक आदेशों को लागू करना भी शामिल है।

इसमें कहा गया है कि रंगपो, मेल्ली और रमम सीमा सील कर दी जाएगी और इन सीमाओं से सभी तरह की यात्रा अगले दस दिनों तक रोक दी जाएगी। अंतर-जिला यात्रा भी प्रतिबंधित कर दी गई है।

सेना, पुलिस, चिकित्सा आपातकालीन वाहनों और आवश्यक वस्तु ले जाने वाले वाहनों को आंशिक लॉकडाउन के दायरे से छूट दी गई है।

आदेश में कहा गया है कि विवाह जैसे सभी सार्वजनिक समारोहों को इस अवधि के दौरान अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित खंड विकास अधिकारियों और एसडीएम द्वारा अंतिम संस्कार और अन्य आपात स्थितियों के लिए विशेष परमिट प्रदान की जाएगी।

पूरे राज्य में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति दी जाएगी और ये शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे।

दवा की दुकानें, आवश्यक वस्तु और दूध की बिक्री करने वाली दुकानों को खुले रहने की अनुमति दी जाएगी।

आदेश के अनुसार कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक लगाया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय भी 16 मई तक बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restrictions like lockdown, limits will also remain sealed till May 16 in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे