बिहार: चमकी बुखार से दुखी लोगों ने लोजपा विधायक को बनाया बंधक, जान बचाकर भागे विधायक

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2019 06:07 PM2019-06-23T18:07:28+5:302019-06-23T18:07:28+5:30

मामला बिहार के वैशाली का है। दरससल, आज विधायक पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए. उनका आरोप था कि बच्चे इलाके में मर रहे थे, तब विधायक क्यों लापता थे?

Residents of Harivanshpur village in Vaishali raise slogans against LJP MLA of Lalganj, | बिहार: चमकी बुखार से दुखी लोगों ने लोजपा विधायक को बनाया बंधक, जान बचाकर भागे विधायक

बिहार: चमकी बुखार से दुखी लोगों ने लोजपा विधायक को बनाया बंधक, जान बचाकर भागे विधायक

Highlightsग्रामीणों ने विधायक से पूछा की जब बच्चे चमकी बुखार से मर रहे थे तो उस मातम की घड़ी में विधायक अपने क्षेत्र में क्यों नहीं आएविधायक को जब पुलिस गांव से निकालकर ले जाने लगी तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी को काफी दूर तक खदेड़ते रहे.

बिहार में चमकी बुखार यानि एईएस से हो रही मौत को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार जारी है. बच्चों की मौत ने उन्हें अंदर से झंकझोर के रख दिया है. ऐसे में लोग अपने नेताओं, विधायकों और मंत्रियों पर काफी आक्रोशित हैं. इस कडी में आज लोजपा के एक विधायक को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा, वह भी ऐसा कि भागकर उन्हें अपनी जान बचानी पड़ी.

मामला वैशाली से जुड़ा है जहां के लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह को उग्र ग्रामीणों ने पहले को खूब खरी-खोटी सुनाई फिर बंधक बना लिया. लोगों के बीच फंसे विधायक बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकल सके.

दरससल, आज विधायक पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए. उनका आरोप था कि बच्चे इलाके में मर रहे थे, तब विधायक क्यों लापता थे?



 

ग्रामीणों ने विधायक से पूछा की जब बच्चे चमकी बुखार से मर रहे थे तो उस मातम की घड़ी में विधायक अपने क्षेत्र में क्यों नहीं आए. हालांकि, विधायक ने प्रश्न पर काफी टालमटोल किया लेकिन लोग उनकी एक नहीं सुन रहे थे. वहीं, इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली तो मौके पर एसडीओ पहुंचे और विधायक को छुडाने के लिए रेस्क्यू किया गया और काफी मशक्कत के बाद गांववालों से विधायक को छुड़ाया गया. विधायक को जब पुलिस गांव से निकालकर ले जाने लगी तो ग्रामीण विधायक की गाड़ी को काफी दूर तक खदेड़ते रहे.

Web Title: Residents of Harivanshpur village in Vaishali raise slogans against LJP MLA of Lalganj,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे