एम्स, भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरना दिया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:45 IST2021-12-29T20:45:02+5:302021-12-29T20:45:02+5:30

Resident doctors of AIIMS, Bhopal stage protest against police action in Delhi | एम्स, भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरना दिया

एम्स, भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिल्ली में पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरना दिया

भोपाल, 29 दिसंबर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार को यहां धरना दिया। चिकित्सकों के एक संगठन ने इसकी जानकारी दी ।

भोपाल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ श्रवण जे एस ने पीटीआई भाषा को बताया कि यहां सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक करीब 200-250 रेजिडेंट डॉक्टरों और इंटर्न ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

श्रवण ने कहा, ‘‘ नीट पीजी काउंसलिंग में तेजी लाने की मांग को लेकर दिल्ली में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की हम कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन किया। हमारे साथी डॉक्टरों विशेषतौर पर महिलाओं के साथ मारपीट की गई और उनके खिलाफ सख्ती से बल का प्रयोग किया गया।’’

उन्होंने कहा कि भोपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान बुधवार को एम्स की ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुई लेकिन आपातकालीन सेवाएं चालू रही और डॉक्टरों ने सुनिश्चित किया कि किसी मरीज को परेशानी न हो।

सोमवार को दिल्ली में फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों को पुलिस ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से उच्चतम न्यायालय तक मार्च करने के दौरान रोक दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Resident doctors of AIIMS, Bhopal stage protest against police action in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे