नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि वह आइसोलेशन में रहकर काम करते रहेंगे।
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अभी उनकी हालात बिल्कुल ठीक है। पिछले कुछ दिनों में वह जिन-जिन लोगों के संपर्क में आए होंगे, वह लोग भी अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे, ताकि कोरोना के खतरे से निपटने के उपाय किए जा सकें।
दास ने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। स्पर्शोन्मुख हूं। अच्छा महसूस कर रहा हूं। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोग सचेत रहें। मैं आइसोलेशन से ही अपना काम जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा। मैं सभी डिफ्टी के संपर्क में हूं। सरकारी व अन्य अधिकारी टेलीफोन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।'