बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

By भाषा | Published: June 15, 2019 05:17 AM2019-06-15T05:17:20+5:302019-06-15T05:17:20+5:30

 अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान का ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया।

Rescuers recovered cockpit voice recorder of AN-32 aircraft of accident | बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

बचावकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किया

 अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 परिवहन विमान का ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) बचावकर्मियों की एक टीम ने शुक्रवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया। शिलांग में कार्यरत वायुसेना प्रवक्ता रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम और दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद वायुसेना, थल सेना और स्थानीय लोगों का बचाव दल दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसेना कर्मियों के शवों को बरामद करने की अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है।

वायुसेना ने बृहस्पतिवार को कहा था कि विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि रूस निर्मित एएन-32 विमान असम के जोरहाट से तीन जून को चीन की सीमा के पास स्थित मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया और फिर इसका कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। प्रवक्ता ने बताया कि एएन-32 में सवार सभी लोगों के शवों को बरामद करने की प्रक्रिया अब भी जारी है। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के अलावा खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश शवों को बरामद करने की कोशिशों में बाधक बन रही है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बचाव अभियान में तीन और स्थानीय पर्वतारोही शामिल किए गए।

सियांग जिला उपायुक्त राजीव ताकुक ने कहा कि जिला प्रशासन ने दुर्घटनास्थल से शवों को बरामद करने के लिए वायुसेना को हरसंभव मदद दी है। उन्होंने कहा कि (खराब)मौसम और (घने वन वाला पर्वतीय) दुर्गम क्षेत्र बचाव दल के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहा है। दुर्घटनास्थल सीधी ढाल वाली एक गहरी खाई में है, जहां तक पहुंच पाना काफी मुश्किल भरा कार्य है। वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से मंगलवार को सियांग और शी-योमी जिलों की सीमा पर स्थित गाट्टे गांव के पास 12,000 फुट की ऊंचाई पर विमान का मलबा देखा गया था।

आठ दिनों तक चली व्यापक खोज के बाद विमान के बारे में यह जानकारी मिल पाई थी। वहीं, बुधवार को बचावकर्मियों की 15 सदस्यीय एक टीम दुर्घटना में जीवित बचे लोगों का पता लगाने के लिए भेजी गई थी और उनमें से आठ लोग बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंचे थे। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले वायुसेना कर्मियों के शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। भाषा सुभाष दिलीप दिलीप

Web Title: Rescuers recovered cockpit voice recorder of AN-32 aircraft of accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे