नई दिल्ली, 24 मार्च। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इंटरवेंशन याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट के फैसले से सहमत नहीं है। नीचले तबकों के लिए यह सबसे सुरक्षात्मक एक्ट है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ मामलों में इसका गलत इस्तेमाल होगा।
बता दें कि इससे पहले लोक जनशक्ती पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस फैसले को लेकर कहा था कि, सरकार को एससी/एसटी एक्ट में गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए। हमारी पार्टी सरकार से मांग करती है कि वह शीर्ष कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे।