गणतंत्र दिवस परेडः पहली बार CRPF महिला बाइकर 350सीसी रॉयल एनफील्ड बुलेट से करेंगी हैरतअंगेज कारनामा, देखें वीडियो

By भाषा | Published: January 21, 2020 01:35 PM2020-01-21T13:35:48+5:302020-01-21T13:38:41+5:30

सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मोसेस दिनाकरण ने बताया, “यह पहला मौका होगा जब हमारी महिला बाइकर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने जा रही हैं।”

Republic Day Parade: For the first time CRPF women bikers will do amazing work with 350 cc Royal Enfield Bullet | गणतंत्र दिवस परेडः पहली बार CRPF महिला बाइकर 350सीसी रॉयल एनफील्ड बुलेट से करेंगी हैरतअंगेज कारनामा, देखें वीडियो

इस दस्ते की कमान त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) में तैनात निरीक्षक सीमा नाग करेंगी।

Highlightsइस दल की स्थापना 2014 में उस संकल्पना के तहत की गई थी।हमारे द्वारा सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान भागीदारी की प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।

सीआरपीएफ की महिला बाइकरों का दस्ता 26 जनवरी को आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राजपथ पर पहली बार हैरत अंगेज प्रदर्शन दिखाएगा। अधिकारियों ने जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 90 मिनट से ज्यादा चलने वाली परेड के अंत में महिला बाइकरों का 65 सदस्यीय दल 350सीसी रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर कलाबाजी के कौशल का प्रदर्शन करेगा। सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मोसेस दिनाकरण ने बताया, “यह पहला मौका होगा जब हमारी महिला बाइकर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने जा रही हैं।”

उन्होंने कहा, “इस दल की स्थापना 2014 में उस संकल्पना के तहत की गई थी जिसमें हमारे द्वारा सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान भागीदारी की प्रतिबद्धता जाहिर की गई है।” इस दस्ते की कमान त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) में तैनात निरीक्षक सीमा नाग करेंगी।

आरएएफ असल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दंगा निरोधी इकाई है। केरिपुब 3.25 लाख कर्मियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। महिला बाइक दस्ते के सदस्यों का चुनाव सीआरपीएफ के प्रशिक्षकों द्वारा खासतौर पर किया गया है और ये 25 से 30 साल आयु वर्ग की हैं।

Web Title: Republic Day Parade: For the first time CRPF women bikers will do amazing work with 350 cc Royal Enfield Bullet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे