Republic Day: सरकारी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य, गणतंत्र दिवस समारोह में भारी संख्या में आने का निमंत्रण, 26 और 29 जनवरी को जरूर पहुंचे

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 16, 2024 05:17 PM2024-01-16T17:17:20+5:302024-01-16T17:19:24+5:30

Republic Day: अखबारों में दिए गए विज्ञापन में सिक्योरिटी विग के अनुसार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

Republic Day Government order Presence government personnel mandatory celebrations 26th and 29th January Invitation people to come large numbers Republic Day celebrations amidst severe winter | Republic Day: सरकारी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य, गणतंत्र दिवस समारोह में भारी संख्या में आने का निमंत्रण, 26 और 29 जनवरी को जरूर पहुंचे

file photo

Highlightsजम्मू में इस बार रिकार्ड तोड़ भयानक सर्दी के बीच लोगों को भारी संख्या में आने का निमंत्रण भी दिया जाने लगा है। कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही यह विवाद आरंभ हुआ था जो आज भी जारी है।अखबारों तथा अन्य संचार माध्यमों में विज्ञापन देकर उनमें जोश भरने की कवायद भी।

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी के मुख्य समारोह के साथ ही इस बार 29 जनवरी को होने वाले बिटिंग रिट्रिट समारोह में अफसर से लेकर सरकारी चपरासी तक की उपस्थिति अनिवार्य करने का आदेश आ गया है। साथ ही जम्मू में इस बार रिकार्ड तोड़ भयानक सर्दी के बीच लोगों को भारी संख्या में आने का निमंत्रण भी दिया जाने लगा है।

वैसे स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर समारोह स्थलों पर सरकारी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य बनाए जाने संबंधी जारी सरकारी अध्यादेश कोई नया नहीं है। कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत के साथ ही यह विवाद आरंभ हुआ था जो आज भी जारी है।

ऐसे आदेश को सख्ती से लागू करने का कार्य वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की सरकार के दौरान हुआ था जिन्होंने तब स्थानीय विधायकों को भी सख्त ताकिद की थी कि अगर उनके इलाके के सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित हुए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

आजाद के ही मुख्यमंत्रित्व काल में ही आम नागरिकों को गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस सामारोहों की ओर आकर्षित करने के इरादों से मुफ्त सरकारी बसों की व्यवस्था आरंभ हुई थी और अखबारों तथा अन्य संचार माध्यमों में विज्ञापन देकर उनमें जोश भरने की कवायद भी।

दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में रिकार्ड तोड़ भयानक सर्दी के बीच प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह में भारी संख्या में लोगों के शिरकत करने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि उन्हें बस सुरक्षा जांच में पुलिस का सहयोग करना होगा। अखबारों में दिए गए विज्ञापन में सिक्योरिटी विग के अनुसार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

इसमें लोग सुरक्षा जांच में पुलिस का सहयोग करे। समारोह में आने वाले लोग अपने साथ किसी प्रकार का घातक हथियार, तेजधार हथियार, हैंड बैग, पालीथिन बैग, रेडियो, खिलौने, स्टाप वाच, ज्वलनशील पदार्थ जैसे सिगरेट, माचिस, लाइटर, कैमरा लेकर न आएं। इस बार मोबाइल ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

वे कहते थे कि समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की प्रवेश द्वार पर जांच होगी, ताकि वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। लोग कतार में स्टेडियम के भीतर प्रवेश करेंगे। सबसे पहले उन्हें मेटल डिटेक्टर लगे गेट से गुजरना होगा।

समारोह के शुरू होने से पूर्व ही लोग स्टेडियम में पहुंच जाएं, ताकि बैठने की व्यवस्था ठीक प्रकार से हो पाए। इस बार मुख्य समारोह जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में होना जिसके मुख्य अतिथि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे।

Web Title: Republic Day Government order Presence government personnel mandatory celebrations 26th and 29th January Invitation people to come large numbers Republic Day celebrations amidst severe winter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे