कांग्रेस ने किया साफ, सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 23, 2020 20:09 IST2020-08-23T20:09:44+5:302020-08-23T20:09:44+5:30
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कई वरिष्ठ नेताओं की ओर लिखे गए पत्र के बाद नेतृत्व के मुद्दे पर तेज हुई बहस के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के कई सदस्य सोमवार को होने वाली बैठक में राहुल गांधी को एक बार फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग रखने की तैयारी में हैं।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ किया है कि फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने वाली हैं। सूत्रों के द्वारा कई मीडिया संस्थान ने यह दावा किया था कि सोनिया गांधी सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस खबर का खंडन किया है।
Reports of Sonia Gandhi resigning from the post of Congress interim president are false: Randeep Singh Surjewala, Congress spokesperson to ANI (file pic) pic.twitter.com/mBhOLLaYd0
— ANI (@ANI) August 23, 2020
कल होने वाली CWC की बैठक में राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की उठ सकती है मांग
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की सोमवार (24 अगस्त) को होने वाली बैठक से पहले पार्टी के अंदर विभिन्न स्वर उभरने लगे हैं। जहां वर्तमान सांसदों और पूर्व मंत्रियों के एक खेमे ने सामूहिक नेतृत्व की मांग की है, वहीं एक दूसरे खेमे ने राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापसी की पुरजोर वकालत की है। कुछ पूर्व मंत्रियों समेत दो दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से संगठन में बड़े बदलाव की मांग करते हुए पत्र लिखा है, वहीं, राहुल के करीबी कुछ नेताओं ने सीडब्ल्यूसी को पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी वापसी के लिए पत्र लिखा है।
कांग्रेस पार्टी के सांसद मणिकम टैगोर ने सीडब्ल्यूसी के 2019 के निर्णय का हवाला देते हुए कहा, गांधी बलिदान के प्रतीक हैं। कांग्रेस सीडब्ल्यूसी का निर्णय बहुमत का फैसला था, जो एआईसीसी के 1100, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 8800 सदस्यों, पांच करोड़ कार्यकर्ताओं और 12 करोड़ समर्थकों की इच्छा का परिचायक था और ये लोग राहुल गांधी को अपने नेता के रूप में चाहते हैं।
तेलंगाना के पूर्व सांसद और पार्टी के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी सचिव चल्ला वामसी चंद रेड्डी ने भी राहुल गांधी को ‘अब और बिना किसी देरी के’ कांग्रेस अध्यक्ष बनाने जाने की मांग की है।