ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड किये जाने को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:28 IST2021-07-07T22:28:26+5:302021-07-07T22:28:26+5:30

Report summoned from Delhi Police regarding uploading of photos of Muslim women on the app | ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड किये जाने को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब

ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड किये जाने को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब

नयी दिल्ली, सात जुलाई दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर अज्ञात समूह द्वारा एक ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड किये जाने के मामले में की गई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने पुलिस को 12 जुलाई तक जवाब देने के लिये कहा है।

दिल्ली पुलिस, साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त को जारी नोटिस में कहा गया है, ''दिल्ली महिला आयोग ने 'गिटहब' नामक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर कई लड़कियों की तस्वीरें इंटरनेट पर डाले जाने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। खबर है कि एक अज्ञात समूह ने गिटहब का इस्तेमाल कर एक ऐप पर रविवार चार जुलाई को ''सुल्ली डील्स'' नाम से सैंकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालीं। बताया गया है कि सुल्ली एक अपमानजनक शब्द है।''

आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप तब प्रकाश में आया जब लोगों ने ट्विटर पर 'सुल्ली डील ऑफ द डे' शब्द के साथ तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया।

डीसीडब्ल्यू ने कहा, ''कई महिलाओं को अपनी तस्वीरें प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ना पड़ा। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और साइबर अपराध के समान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Report summoned from Delhi Police regarding uploading of photos of Muslim women on the app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे