Weather Today: पूरे देश में मौसम को लेकर बदलाव देखा जा रहा है। कहीं पर भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं पर बारिश हो रही है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की अगर माने तो 20 जून को दिल्ली में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है।
यहां पर 22 जून से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। उधर उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, हालांकि कल राज को हल्का मौमस बदला था और थोड़ी हवाएं चली थी। इस कारण 20 जून की सुबह थोड़ी सुहानी देखने को मिली है।
किन राज्यों में हो सकती है बारिश
बता दें कि देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है और इसके कारण हालात वहां सामान्य नहीं है। वहीं अगर बात करेंगे असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिम मध्य प्रदेश की तो यहां पर बारिश होने के आसार है। यही नहीं तमिलनाडु, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में भी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बिहार और यूपी में कैसा रहेगा मौसम
विभाग की अगर माने तो बिहार में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। मौसम के मिजाज में बदलाव को देखते हुए विभाग ने बिहार के रहने वालों को अलर्ट रहने को कहा है। उधर यूपी में मौसम बदल रहा है और यहां के लोगों को भी आने वाले एक दो दिन में गर्मी से राहत मिलने वाली है।
एक तरह जहां ईस्ट यूपी में हीटवेव के हालात बने हुए हैं वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज इससे लोगों को राहत मिलेगी। कल से मौसम के सामान्य होने की खबर है। हालांकि यूपी में 48 घंटे के भीतर मौसम बदलने और बारिश होने की भी संभवाना है। उधर ओडिशा और झारखंड में अभी भी हीटवेव जारी है और इसका अलर्ट जारी किया गया है।