कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के बीच लोगों के लिए राहत की खबर, ऑनलाइन बना सकेंगे अब 'शादी पास'

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 19, 2021 15:41 IST2021-05-19T15:38:03+5:302021-05-19T15:41:45+5:30

कोरोना कर्फ्यू के बीच कश्मीर में अब आम लोग ऑनलाइन माध्यमों से भी शादी के लिए जरूरी पास बना सकते हैं। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

Relief for Kashmir people amid Corona curfew as will be able to make Marriage Paas online now | कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के बीच लोगों के लिए राहत की खबर, ऑनलाइन बना सकेंगे अब 'शादी पास'

कश्मीर में शादी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पास हासिल कर सकते हैं अब आम लोग (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीनगर में अब शादी के लिए ऑनलाइन पास जारी किए जा सकेंगे, आम लोग कर सकते हैं अप्लाईकश्मीर में अब शादियों का मौसम आरंभ हो चुका है, ऐसे में पास के लिए अब डीसी आफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे शादी कार्यक्रमों के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशनों को भी इसके प्रति अवगत करवाना जरूरी होगा

जम्मू: कहा तो यही जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं पर कश्मीरियों के लिए यह पंक्तियां कई बार मायने रखतीं नजर नहीं आती। दअरसल, पिछले 30 सालों में जहां पहले कर्फ्यू, सख्त पाबंधियां जोड़ियों को नहीं मिलने देती थीं अब कोरोना भी इसमें कूद पड़ा है। 

हालांकि श्रीनगर के उपायुक्त ने इन जोड़ियों को राहत देते हुए ‘शादी पास’ की आनलाइन अनुमति देने की कवायद आरंभ की है तो कश्मीरियों को राहत का अहसास हुआ है।

श्रीनगर के डीसी एजाज असद ने इसके प्रति बकायदा ट्विट भी किया था जिसमें उनका भी कहना है कि जोड़ियां तो स्वर्ग में ही बनती हैं न कि डीसी आफिस में। अतः कोरोना को उसे रोकने का कोई हक नहीं है।

दरअसल कश्मीर में अब शादियों का मौसम आरंभ हो चुका है। कई लोगों ने इसे आगे कुछ महीनों के लिए टाल दिया है पर जो टालना नहीं चाहते वे पिछले कई दिनों से डीसी आफिस के चक्कर काट रहे थे। उन्हें राहत देते हुए अब डीसी ने ‘शादी पास’ की आनलाइन सुविधा मुहैया करवा दी है।

पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर के डीसी आफिस में इमरजेंसी सर्विस के लिए कोरोना कर्फ्यू पास लेने वाले कम ही नजर आते थे और ज्यादातर शादियों को संपन्न करवाने की अनुमति पाने के लिए भटकते नजर आए थे। 

उनके लिए ‘शादी पास’ की आनलाइन सुविधा मुहैया करवाते हुए डीसी का कहना है कि स्थानीय पुलिस स्टेशनों को इन आयोजनों के प्रति अवगत करवाना जरूरी होगा ताकि कोरोना लाकडाउन की शर्तों का पालन किया जा सके और शादी समारोह में कोई रंग में भंग भी न पड़ सके।

पिछले महीने जम्मू में होने वाली ऐसी शादियों के लिए सिर्फ शादी के कार्ड को ही कर्फ्यू पास मान कर अनुमति दे दी गई थी। अब जम्मू में शादियों के मुहुर्त समाप्त हो चुके हैं और कश्मीर में शादियों का सीजन आरंभ हो चुका है।

Web Title: Relief for Kashmir people amid Corona curfew as will be able to make Marriage Paas online now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे