हापुड़, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश में हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निर्देश दिए कि जिस तरह से अल्ट्रासाउंड केंद्रों का पंजीकरण किया जाता है, उसी तरह से अब अस्पताल संचालकों को एमआरआई मशीनों के लिए भी पंजीकरण कराना होगा।
सिंह ने यहां अपने कार्यालय में प्रसव पूर्व निदान तकनीक की बैठक को संबोधित
करते हुए कहा कि जिले में कोई भी अल्ट्रासाउंड केंद्र बिना अनुमति के नहीं चलना चाहिए और कहीं भी लिंग परीक्षण न हो तथा इसके लिए सख्ती जारी रखी जाए और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित कि एमआरआई मशीनों के लिए भी पंजीकरण कराया जाना चाहिए तथा जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच होती रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।