‘ आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत एक दिन में 4.7 लाख से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण

By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:53 IST2021-03-12T22:53:25+5:302021-03-12T22:53:25+5:30

Registration of more than 4.7 lakh beneficiaries in one day under 'Aap ke dwar aayushman' campaign | ‘ आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत एक दिन में 4.7 लाख से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण

‘ आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत एक दिन में 4.7 लाख से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण

नयी दिल्ली, 12 मार्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा चलाए गए ‘आप के द्वारा आयुष्मान’ अभियान के तहत एक दिन में 4.7 लाख से अधिक लाभार्थियों का सत्यापन किया गया जिससे वे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत लाभ प्राप्त करने के योग्य हो गए हैं।

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया कि एक फरवरी को शुरू ‘आप के द्वार आयुष्मान’ अभियान के तहत 10 मार्च को 4,77,105 लाभार्थियों के सत्यापन के साथ रिकॉर्ड बना।

बयान के मुताबिक बिहार पहला राज्य है जिसने लाभार्थी सत्यापन प्रक्रिया को मिशन के तहत शुरू किया।

बयान में कहा गया, ‘‘ इस अभियान का उद्देश्य बड़े पैमाने पर एबीपीएम-जेएवाई स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति सभी लार्थियों में जागरूरकता पैदा करना है, खासतौर पर देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों में ताकि वे हर साल पांच लाख रुपये प्रति परिवार बीमा का लाभ लेकर नकद रहित इलाज करा सकें।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ आप के द्वार आयुष्मान पहल बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर उन राज्यों में जहां यह अभियान चलाया जा रहा है।’’

बयान के मुताबिक इस साल अबतक 1,16,83,808 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

एबी-पीएमजेएवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राम सेवक शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य देश के दूरदराज के इलाको में रह रहे योग्य लाभार्थियों का सत्यापन करना है।

उन्होंने बताया, ‘‘ आप के द्वार आयुष्मान अभियान शुरू होने के बाद से कम से कम 54,05,214 आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किए गए हैं। इस अभियान का सबसे अधिक लाभ 10 मार्च को देखने को मिला जब एक दिन में रिकॉर्ड 4,77,105 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘हमें इस रिकॉर्ड के जल्द टूटने की उम्मीद है। मैं प्रत्येक दिन लाखों परिवारों को आयुष्मान का लाभ मिलने से प्रसन्न हूं। इस साल एनएचए का लक्ष्य पांच करोड़ लाभार्थियों का पंजीकरण करने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Registration of more than 4.7 lakh beneficiaries in one day under 'Aap ke dwar aayushman' campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे