इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, 900 लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

By भाषा | Published: March 29, 2021 05:10 PM2021-03-29T17:10:58+5:302021-03-29T17:10:58+5:30

Refinery fire in Indonesia, 900 people were evacuated | इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, 900 लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

इंडोनेशिया में रिफाइनरी में लगी आग, 900 लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया

जकार्ता, 29 मार्च (एपी) इंडोनेशिया के वेस्ट जावा प्रांत में स्थित पर्टेमिना बालोंगन रिफाइनरी में भीषण आग लगने के बाद नजदीकी गांव के 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर जेा जाया गया है।

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि आग लगने की घटना में 20 लोग झुलस गए हैं जिनमें रिफाइनरी में काम करने वाले मजदूर और घटनास्थल के पास से गुजरने वाले लोग शामिल हैं।

सरकारी तेल एवं गैस कंपनी पर्टेमिना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक विद्यावती ने कहा कि दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।

पर्टेमिना के अधिकारियों ने कहा कि जब आग लगी तब बिजली गिरी थी और भारी बारिश हुई थी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि आसपास के गांवों के 912 लोगों को तीन बचाव केंद्रों में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refinery fire in Indonesia, 900 people were evacuated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे