कर्नाटक: बागी विधायकों ने पेश होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से चार हफ्ते का मांगा समय

By भाषा | Published: July 24, 2019 01:46 AM2019-07-24T01:46:24+5:302019-07-24T01:46:24+5:30

विधायकों ने बालचंद्र एल जरकीहोली बनाम बी एस येदियुरप्पा के 2011 के मामले का हवाला देते हुए विधानसभाध्यक्ष से उन्हें चार सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया। 

Rebel Cong-JDS MLAs seek 4-week time from Speaker on disqualification plea | कर्नाटक: बागी विधायकों ने पेश होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से चार हफ्ते का मांगा समय

कर्नाटक: बागी विधायकों ने पेश होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से चार हफ्ते का मांगा समय

Highlightsविधायकों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उन्हें बुधवार तक पेश होने के लिए कहा गया है।बागी विधायकों ने अपने पत्र में कहा है कि पार्टी की ओर से संविधान की अनुसूची 10 के तहत दायर अर्जी में उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की गई है।

कांग्रेस और जदएस के 15 बागी विधायकों ने उन्हें कर्नाटक विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग वाली अर्जी के संबंध में राज्य विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के समक्ष पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है।  हुनसुर से जदएस के विधायक ए एच विश्वनाथ ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘हां, हमने विधानसभाध्यक्ष से चार सप्ताह का समय मांगा है। हमने विधानसभाध्यक्ष से अपने अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क किया है।’’

बागी विधायकों ने अपने पत्र में कहा है कि पार्टी की ओर से संविधान की अनुसूची 10 के तहत दायर अर्जी में उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की गई है। इन विधायकों में से 13 विधायक मुम्बई के होटल में ठहरे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि उन्हें अर्जी की प्रति या उससे संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं।

विधायकों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उन्हें बुधवार तक पेश होने के लिए कहा गया है। विधायकों ने विधानसभाध्यक्ष को याद दिलाया कि उन्हें पक्ष रखने के लिए कम से कम सात दिन का समय दिया जाना चाहिए।        

विधायकों ने बालचंद्र एल जरकीहोली बनाम बी एस येदियुरप्पा के 2011 के मामले का हवाला देते हुए विधानसभाध्यक्ष से उन्हें चार सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया। 

Web Title: Rebel Cong-JDS MLAs seek 4-week time from Speaker on disqualification plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे