Budget 2024-25: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर आई महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की प्रतिक्रिया

By धीरज मिश्रा | Published: February 1, 2024 04:11 PM2024-02-01T16:11:25+5:302024-02-01T16:26:48+5:30

Budget 2024-25: मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। निर्मला के द्वारा पेश किए गए बजट पर देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया आई हैं।

Reaction of Mahindra Group Chairman Anand Mahindra Budget 2024-25 | Budget 2024-25: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर आई महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की प्रतिक्रिया

फाइल फोटो

Highlightsआनंद महिंद्रा ने इस बजट को लेकर खुशी जाहिर कीबजट शांति के साथ आत्मविश्वास का संचार भी करती हैबजट में लोकलुभावन चीजों का ऐलान नहीं किया गया है

Budget 2024-25: मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। निर्मला के द्वारा पेश किए गए बजट पर देशभर के लोगों की प्रतिक्रिया आई हैं। अब इस कड़ी में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स एकाउंट पर बजट को लेकर अपनी राय रखी है। आनंद महिंद्रा ने इस बजट को लेकर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि बजट भाषण बहुत छोटा था। आमतौर पर बजट भाषण लंबा चलता रहता है। मालूम हो कि निर्मला सीतारमण ने इस साल पेश किए बजट को महज 60 मिनट में खत्म कर दिया। पहले घंटे भर से ज्यादा का समय लिया गया। चलिए आपको बताते हैं कि आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा है

आनंद महिंद्रा ने लिखा कि आज के बजट से मैं खुश हूं। पहला, तो यही कि यह सबसे छोटे भाषणों में से एक बजट भाषण था। यह भाषण स्वागत योग्य है और यह शांति के साथ आत्मविश्वास का संचार भी करती है। साथ ही बजट में लोकलुभावन चीजों का ऐलान नहीं किया गया है जैसा कि परंपरागत रूप से चुनाव पूर्व बजट में होता रहा है अच्छा है ऐसा नहीं किया गया। मुझे उम्मीद है कि आगे भी कायम रहेगा।

उन्होंने अपने पोस्ट के शुरुआत में लिखा कि मैं कई सालों से कहता रहा हूं कि हम बजट के इर्द-गिर्द बहुत ज्यादा ड्रामा रचते हैं और नीतिगत घोषणाओं की अपेक्षाओं को अवास्तविक रूप से जरुरत से ज्यादा बढ़ा देते हैं। आनंद महिंद्रा के पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिले और 200 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया।

आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर आए कमेंट

आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया। यूजर ने लिखा कि मैं एक दिन आनंद महिंद्रा को संसद में देखना चाहूंगा। वह राष्ट्र के सच्चे राजदूत हैं।

Web Title: Reaction of Mahindra Group Chairman Anand Mahindra Budget 2024-25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे