लाइव न्यूज़ :

आरसीपी सिंह का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बोले- 'दिल्ली यात्रा से नहीं आयेगी विपक्षी एकता, बिहार को देखें, दिखावा न करें'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 6, 2022 20:54 IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी मंच बनाने की कोशिश को बोगस बताया है।

Open in App
ठळक मुद्देआरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे दिल्ली यात्रा को बेदम बताया नीतीश कुमार भले दिल्ली घूम लें, 2024 में विपक्षी एकता संभव ही नहीं है लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के बेदह करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता के लिए किये जा रहे दिल्ली प्रवास को बेदम बताते हुए कहा कि कहीं कोई विपक्षी एकता नहीं है, सब दिखावा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिहार में खुद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में मौजूद हैं और आरसीपी सिंह ने मंगलवार को दिल्ली से पटना की रवानगी कर ली। अपने पूर्व नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी मंच बनाने की कोशिश को बोगस बताते हुए उनके प्रयासों को खारिज कर दिया।

पटना हवाईअड्डे पर आरसीपी सिंह ने कहा, "2024 के लिए विपक्षी एकता संभव ही नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली घूम रहे हैं और पूरा बिहार सूखे और बाढ़ से जूझ रहा है, यहां किसान तबाह हो रहा है और वो विपक्ष को एक करने गये हैं, ऐसा भी होता है कहीं।"

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कभी नीतीश खेमे के महारथी माने जाने वाले जदयू और नीतीश कुमार से रिश्ते खत्म करने के बाद आरसीपी सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की देन है कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 2021 के अंतिम तीन महीनों में यूके से आगे निकल कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

सिंह द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किये जाने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या कब भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इसके जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा, "मेरे लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं, विचार चल रहा है। समर्थकों से बात हो रही है, मिलजुल कर फैसला होगा।"

नीतीश कुमार के दिल्ली के सपने का उपहास करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा, “कल्पना कीजिए, आज नीतीश जी जिस महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, उसके कुल 165 सदस्य हैं। उस आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 10 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी, लेकिन वो भी मिलेगा या नहीं उस पर भी संशय है। एक तरफ तो वो कहते हैं कि पीएम पद को लेकर उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है, दूसरी ओर उन्ही की पार्टी कह रही है वह विपक्षी एकता का चेहरा हैं। आखिर क्या सच है, समझ से परे है।”

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में विपक्ष एकता को बस बहाना है, दरअसल वो बिहार में तेजी से घट रही अपनी लोकप्रियता से ध्यान हटाने के लिए एक चाल चल रहे हैं। आज के समय में विपक्षी एकता तो पक्षियों की एकता है, सभी अलग-अलग दिशाओं में उड़ रहे हैं।

नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर भी हमला करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा “हर कोई जानता है कि वह किसके इशारे पर नाच रहे हैं। वो मेरे खिलाफ विधायिका और पार्टी की बैठकों में जिस अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, उससे पता चलता है कि उनकी उम्र हो गई है और वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं।”

आखिर में आरसीपी सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार ने बिहार के उस जनादेश के साथ धोखा किया, जो जनता ने उन्हें बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए दिया था, लेकिन नीतीश जी ने सत्ता के लोभ में अपने राजनैतिक जीवन को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसकी कीमत उन्हें खुद ही चुकानी होगी।"

टॅग्स :नीतीश कुमारजेडीयूBJPआरजेडीलालू प्रसाद यादवबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि