आरसीपी सिंह बोले- नीतीश और ललन सिंह सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं, उनमें दम नहीं है

By एस पी सिन्हा | Published: May 20, 2023 06:09 PM2023-05-20T18:09:46+5:302023-05-20T18:11:50+5:30

कभी नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके लोग सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं, उनमें दम नहीं है। वे मेरे खिलाफ सिर्फ ओछी बयानबाजी कर सकते हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें अपनी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा।

RCP Singh said Nitish and Lalan Singh can only make verbal statements | आरसीपी सिंह बोले- नीतीश और ललन सिंह सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं, उनमें दम नहीं है

पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह

Highlightsभाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे आरसीपी सिंहनीतीश कुमार पर साधा निशानाकहा- नीतीश कुमार और उनके लोग सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं, उनमें दम नहीं है

पटना: भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने नीतीश कुमार और ललन सिंह पर जमकर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब नीतीश और ललन सिंह कहीं नहीं थे तब से मैं साहब था। उन्होंने कहा कि मैं कभी नीतीश कुमार का सेवक नहीं रहा। मैं तो 1982 से साहब था। उन्होंने नीतीश-ललन को चुनौती देते हुए कहा कि हमसे निपटने की औकात नहीं और चले हैं हमारी बेटियों से निपटने। आज मेरी बेटियों को परेशान किया जा रहा है। 

उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उनको साहब क्यों कहूंगा जी? मैं साहब तो पहले से था, मैं उनका कोई सब ऑडिनेट हूं क्या? जिस समय मैं साहब था, उसम समय वो साहब नहीं थे। यह उस समय की बात है, जब मैं उनके साथ था, उनके साथ काम करता था। आरसीपी सिंह से पूछा गया कि नीतीश कुमार कहते हैं कि वे उन्हें राजनीति में लाए।

यह सवाल सुनकर आरसीपी सिंह ने कहा, "अच्छा..अच्छा सुन लीजिए, वो क्या लायेंगे, उनको कौन लाया था, पैदा लिए थे तो राजनीति में आ गए थे क्या? आप (नीतीश) 1977 में चुनाव लड़े, 1980 में लड़े क्या हुआ? किसको सीखा रहे हैं। हमसे ये सब चर्चा न करें।"

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनके लोग सिर्फ जुबानी बयानबाजी कर सकते हैं, उनमें दम नहीं है। वे मेरे खिलाफ सिर्फ ओछी बयानबाजी कर सकते हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें अपनी हैसियत का अंदाजा हो जायेगा। यह पूछे जाने पर कि ललन सिंह आरसीपी टैक्स की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जीवन में सिर्फ एक बार मंत्री बना हूं। वह भी केंद्र में इस्पात मंत्री। पूरे देश में पता कर लीजिये, मैंने किसी का एक कप चाय भी पिया हो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, ललन सिंह उनकी सरकार में मंत्री रहे और टैक्स मैं वसूलूंगा? जो टैक्स वसूल रहे हैं, उनकी हकीकत सब जानते हैं। मुख्यमंत्री ये लोग रहे। मंत्री ये लोग रहे और टैक्स हम वसूल रहे हैं? वाह क्या तरीका है।

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने आरोप लगाया था कि मैंने जमीन खरीदी है। मैंने जवाब दे दिया था। अगर उनके आरोप में कोई दम होता तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें। मेरे खिलाफ कुछ करने की हैसियत नहीं है उनलोगों की। देखिए जितनी घटिया सोच है। एक बात मैं बता दूं, हमसे निबटने की औकात नहीं है।

Web Title: RCP Singh said Nitish and Lalan Singh can only make verbal statements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे