एक क्लिक पर मिलेगी सभी जानकारी, प्रग्नेंट महिलाओं के लिए शुरू हुआ 'आरसीएच पोर्टल'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 23, 2018 08:13 AM2018-12-23T08:13:54+5:302018-12-23T08:13:54+5:30

'RCH Portal' started Pregnant for women All information will be available on one click | एक क्लिक पर मिलेगी सभी जानकारी, प्रग्नेंट महिलाओं के लिए शुरू हुआ 'आरसीएच पोर्टल'

एक क्लिक पर मिलेगी सभी जानकारी, प्रग्नेंट महिलाओं के लिए शुरू हुआ 'आरसीएच पोर्टल'

लोस सेवा सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती माताओं के लिए 'रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ पोर्टल'(आरसीएच पोर्टल) की संकल्पना क्रियान्वित की जा रही है. इस पोर्टल से गर्भवती महिला प्रसूति के लिए मायके, ससुराल अथवा अन्य कहीं भी गई हो, उसकी तबियत की जानकारी डॉक्टर्स को एक क्लिक पर मिल जाएगी.

यह जानकारी स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ स्वप्निल लाले ने दी है. शासकीय अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांच की जाती है. इसमें उसका वजन, रक्त, हीमोग्लोबिन, शिशु का वजन, सोनोग्राफी आदि का समावेश होता है. इस संदर्भ में कार्ड पर पंजीयन किया जाता है, लेकिन गर्भवती महिला जब प्रसूति के लिए मायके अथवा अन्य कहीं जाती है तो उसके साथ वह पंजीयन वाला कार्ड नहीं होता.

परिणामस्वरूप अस्पताल में डॉक्टर्स को फिर नए सिरे से जांच करने के बाद उपचार करने पड़ते हैं. इससे बहुत सारा समय बर्बाद होता है. जब महिला प्रसूति की वेदनाओं से कराहती हुई अस्पताल में आती है, तब उक्त सभी जांच के कारण खतरा भी पैदा होता है. इन समस्याओं से निपटने के लिए आरसीएच पोर्टल तैयार किया गया है.

इसमें प्रत्येक गर्भवती माता की जांच और तबियत की जानकारी दी जाती है. जब यहां पर गर्भवती माता प्रसूति के लिए आती है, तब एक ही पल में उसकी संपूर्ण जानकारी डॉक्टरों को मिल जाती है. इससे प्रसूति की रुकावटें दूर होने में मदद होती है. डॉ लाल ने कहा कि जिला सामान्य अस्पताल, महिला अस्पताल, उप जिला अस्पतालों में यह यंत्रणा उपलब्ध कराई गई है. किसी कारणवश उसमें रुकावट आती है, लेकिन आगामी समय में प्रशिक्षित कर्मचारी और ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी.

Web Title: 'RCH Portal' started Pregnant for women All information will be available on one click

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे