रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति : गहलोत

By भाषा | Published: December 8, 2021 07:01 PM2021-12-08T19:01:40+5:302021-12-08T19:01:40+5:30

Rawat's sudden death an irreparable loss to the country: Gehlot | रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति : गहलोत

रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति : गहलोत

जयपुर, आठ दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका आकस्मिक निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है।

गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है। जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया। उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले अन्य सभी सैन्यकर्मियों को भी मैं अपनी श्रद्धांजली अर्पित करता हूं। ईश्वर इन सभी के परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल दें।’’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी रावत के निधान पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है।

उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘ जनरल बिपिन रावत का आकस्मिक निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है। मैं उनके व अन्य अधिकारियों और रैंको के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rawat's sudden death an irreparable loss to the country: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे