अनुच्छेद 370ः रवीश कुमार ने कहा- कश्मीर पर पाकिस्तान से 40-50 बयान आ गए, जो बेहद गैर जिम्मेदाराना हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 17:15 IST2019-08-29T17:15:30+5:302019-08-29T17:15:30+5:30

साथ ही उम्मीद करता है कि पाकिस्तान, भारत में हिंसा उकसाना, आतंकवाद फैलाना और घुसपैठ कराना बंद करके ‘‘सामान्य पड़ोसी’’ जैसी व्यवहार करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवादाताओं से कहा, ‘‘ हम भारत के अंदरूनी मामलों के बारे में पाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी भर्त्सना करते हैं।

Raveesh Kumar, MEA: We strongly condemn the recent statements by Pakistani leadership on matters internal to India. These are very irresponsible statements. | अनुच्छेद 370ः रवीश कुमार ने कहा- कश्मीर पर पाकिस्तान से 40-50 बयान आ गए, जो बेहद गैर जिम्मेदाराना हैं

हम भारत के आंतरिक मामलों के बारे में पाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी निंदा करते हैं

Highlightsपाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की भारत कड़ी भर्त्सना करता है : विदेश मंत्रालय।पाकिस्तान द्वारा यूएनएचआरसी को लिखे पत्र को विश्वसनीयता प्रदान नहीं करना चाहते : विदेश मंत्रालय।भड़काऊ बयानों में भारत में हिंसा को उकसाना और जिहाद का आह्वान करना शामिल है।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारत के अंदरूनी मामलों के बारे में पाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी निंदा करता है।

साथ ही उम्मीद करता है कि पाकिस्तान, भारत में हिंसा उकसाना, आतंकवाद फैलाना और घुसपैठ कराना बंद करके ‘‘सामान्य पड़ोसी’’ जैसी व्यवहार करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवादाताओं से कहा, ‘‘ हम भारत के अंदरूनी मामलों के बारे में पाक नेतृत्व के अति गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कड़ी भर्त्सना करते हैं।

ऐसे भड़काऊ बयान आ रहे हैं जिसमें भारत में हिंसा को उकसाना और जिहाद का आह्वान करना शामिल है।’’ जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से आने वाले बयानों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से 40..50 बयान आ गए है। ये ऐसे बयान हैं जो बेहद गैर जिम्मेदाराना हैं। इनका मकसद क्षेत्र में गंभीर स्थिति का माहौल पेश करना है।

कुमार ने कहा कि वे :पाकिस्तानी नेतृत्व: मामले को तुल देना चाहते हैं ताकि दुनिया को लगे कि कुछ हो रहा है । लेकिन वास्तव में स्थिति अलग है, ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है । उनकी :पाकिस्तान: ओर से जो भी कहा जा रहा है, वह झूठ और मनगढंत है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को सरकारी नीति के हिस्सा के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। हमने इस बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। हमें खबर मिली है कि पाकिस्तान आतंकियों को घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई करे ताकि वे दोबारा सीमापर घुसपैठ नहीं कर सके और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना पाकिस्तान का दायित्व भी है । कुमार ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ नहीं कराये बल्कि सामान्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करे।

सामान्य पड़ोसी ऐसा व्यवहार नहीं करते हैं जैसा कि पाकिस्तान कर रहा है। ’’ एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यूएनएचआरसी को लिखे पत्र को भारत महत्व नही देना चाहता। 

Web Title: Raveesh Kumar, MEA: We strongly condemn the recent statements by Pakistani leadership on matters internal to India. These are very irresponsible statements.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे