बलिया में किशोरी के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:21 IST2021-04-06T16:21:13+5:302021-04-06T16:21:13+5:30

Rape with teenager in Ballia, case registered | बलिया में किशोरी के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज

बलिया में किशोरी के साथ बलात्‍कार, मामला दर्ज

बलिया (उप्र) छह अप्रैल उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है।

गड़वार थाना के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर सोमवार को तूफानी चौहान (24) के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की दुष्‍कर्म की धारा व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्‍सो) कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि किशोरी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह गत चार अप्रैल की शाम खेत से लौट रही थी तभी तूफानी चौहान ने उसके साथ बलात्कार किया।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape with teenager in Ballia, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे