बलात्कार पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत : मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपये की सहायता

By भाषा | Updated: March 10, 2021 23:21 IST2021-03-10T23:21:34+5:302021-03-10T23:21:34+5:30

Rape victim's father crushed to death by truck: Chief Minister assisted 10 lakh rupees | बलात्कार पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत : मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपये की सहायता

बलात्कार पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर मौत : मुख्यमंत्री ने की 10 लाख रुपये की सहायता

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 10 मार्च कानपुर जिले में बलात्कार की पीड़िता के पिता की घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक दुर्घटना में मौत हो गयी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिन्दर सिंह ने बुधवार को बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी समय उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल पिता को तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के आरोपी दारोगा के बेटे गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीमें लगायी गयी हैं।

इस बीच, कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से और इतनी ही धनराशि दुर्घटना बीमा योजना से देने का ऐलान किया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को तीन बीघा जमीन पट्टे पर देने का फैसला भी किया गया है।

कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने टेलीफोन पर 'भाषा' को बताया कि बलात्कार पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले की 'सुबूतों' के आधार पर तेजी से जांच की जा रही और बलात्कार के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये हैं।

पड़िता के परिजनो ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया है कि लड़की के पिता की एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गयी है। परिजन तथा स्थानीय लोगों ने कानपुर—सागर राजमार्ग पर रास्ता भी जाम किया।

पीड़िता के दादा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या पुलिस की मिलीभगत से की गयी है।

गौरतलब है कि सोमवार को सजेती इलाके में कक्षा आठ की 13 साल की एक छात्रा अपने घर के बाहर जानवरों के लिये चारा लेने गयी थी। तभी गोलू और दीपू नामक युवकों ने उसे अगवा करके उनके साथ कथित रूप से बलात्कार किया था। इस मामले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

मुख्य आरोपी गोलू के भाई सौरभ ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर वह इस घटना के बारे में किसी को बतायेगी तो उसका अंजाम बुरा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape victim's father crushed to death by truck: Chief Minister assisted 10 lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे