चित्रकूट में बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगा आत्महत्या की कोशिश की

By भाषा | Updated: November 20, 2020 14:13 IST2020-11-20T14:13:59+5:302020-11-20T14:13:59+5:30

Rape victim hanged suicide in Chitrakoot | चित्रकूट में बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगा आत्महत्या की कोशिश की

चित्रकूट में बलात्कार पीड़िता ने फांसी लगा आत्महत्या की कोशिश की

चित्रकूट (उप्र), 20 नवंबर जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और फिर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराने वाली एक 21 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।

पीड़िता ने सुसाइड नोट में ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि छात्रा ने मारकुंडी थाने में 13 नवंबर को गांव के युवक सुरेंद्र दुबे के खिलाफ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने और उसके चार परिजनों पर आठ माह पूर्व शादी की बातचीत के बहाने अपने घर बुलाकर जबरन गोलियां खिलाकर गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि 21 वर्षीय छात्रा ने बुधवार को अपने घर में दुपट्टे से फांसी का फंदा कसकर आत्महत्या की कोशिश की । लेकिन परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बचा लिया ।

अधिकारी ने बताया कि लड़की ने यह कदम उठाने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिस पर उसने ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर और पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से क्षुब्ध होने पर आत्महत्या किये जाने का जिक्र किया है। यह सुसाइड नोट पुलिस के पास है।

मारकुंडी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमेशचन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार को बेहोशी की हालत में छात्रा को इलाज के लिए मानिकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती करवाया है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है, फिलहाल अभी इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि छात्रा द्वारा आरोपित सुरेंद्र दुबे और उसके परिवार के चार अन्य सदस्य घर से भागे हुए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। मामले की जांच मऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुबोध गौतम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape victim hanged suicide in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे