रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ मई 2022 में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: December 7, 2021 13:01 IST2021-12-07T13:01:57+5:302021-12-07T13:01:57+5:30

Rani Mukerji's 'Mrs Chatterjee vs Norway' to release in May 2022 | रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ मई 2022 में होगी रिलीज

रानी मुखर्जी की ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ मई 2022 में होगी रिलीज

मुंबई, सात दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’’ अगले साल 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित, एक पूरे देश के खिलाफ मां के संघर्ष की कहानी है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को हिला कर रख दिया।

फिल्म का निर्माण मोनिशा अडवानी, मधु भोजवानी और निखिल अडवानी के एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज ने किया है। दोनों प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की है।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘सभी परेशानियों के बावजूद इस मां को सभी के लिए लड़ना होगा तथा अपने बच्चों के लिए और मजबूत होना होगा। एक सच्ची कहानी पर आधारित ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 20 मई 2022, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’’

इस फिल्म का निर्देशन ‘‘मेरे डैड की मारुती’’ की आशिमा छिब्बर ने किया है। बड़े पर्दे पर मुखर्जी की आखिरी फिल्म नवंबर में रिलीज हुई यशराज फिल्म्स की ‘‘बंटी और बबली2’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rani Mukerji's 'Mrs Chatterjee vs Norway' to release in May 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे